• Home
  • सोनकच्छ
  • सीएमएचओ डॉ बेक ने सोनकच्छ सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
Image

सीएमएचओ डॉ बेक ने सोनकच्छ सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

सिविल अस्पताल सोनकच्छ में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित चिकित्सक और कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश।

सिविल अस्पताल सोनकच्छ के स्टोर प्रभारी को तत्काल हटाया गया

सिविल अस्पताल सोनकच्छ में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित चिकित्सक और कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश।

सिविल अस्पताल के सीबीएमओ डॉ शैलेन्द्र ओरिया पर भी कार्यवाही की मांग की गई

अस्पताल के इतने डॉ और कर्मचारी अस्पताल से गायब और सीबीएमओ को पता नहीं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने सिविल अस्पताल सोनकच्छ में उपचार के दौरान लापरवाही की जानकारी को तत्काल संज्ञान में लेकर शनिवार को सोनकच्छ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक और कर्मचारियों के ड्यूटी रोस्टर अनुसार उपस्थिति को देखा उनके कार्यों के विभाजन की जानकारी ली स्टोर (ओषिधि भण्डार) का निरीक्षण कर दवाइयों उपकरण सहित अन्य सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली और सीबीएमओ को आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये।

सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल सोनकच्छ में निरीक्षण किया बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित डॉ संदीप भंडारी, डॉ नेहा मेश्राम, डॉ लोकेंद्र नागर, डॉ रामराज परमार, आरबीएसके चिकित्सक डॉ अंबिका दुबे, बंधनपत्र चिकित्सक डॉ श्रुति दरक, डॉ प्राची नायक , लैब टेक्नीशियन पंकज वर्मा, मलेरिया निरीक्षक मांगीलाल मंडलोई, बीईई अशोक खाकरिया, स्टोर प्रभारी नरेंद्र कुमार देशमुख ,डाटा एंट्री आपरेटर राजेश जाधोन, ड्रेसर विजय राठौर, रामचरण हवेरिया, एएनएम कु रीना सांगते, नर्सिंग ऑफिसर मुस्कान सोनी , सीमा डेकवास, अरुण चैहान, आरकेएसके काउंसलर पिंकू नाथ,को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान स्टोर प्रभारी नरेंद्र कुमार देशमुख बिना पूर्व अवकाश स्वीकृति के 2 दिवस से अनुपस्थित पाए गए

स्टोर में सामग्री उपकरण का सही रख रखाव नही रखने और रिकॉर्ड अपडेट नही रखने पर इनको कारण बताओ नोटिस जारी करने और स्टोर प्रभारी का चार्ज अन्य कर्मचारी को तत्काल देने के निर्देश दिए।

सीएमएचओ बेक ने सीबीएमओ डॉ ओरिया को निर्देश दिए की ब्लॉक स्तरीय सभी स्वास्थ्य संस्थाओं का प्रतिमाह बीपीएम, बीसीएम, बीईई , लेखापाल और ब्लॉक स्टोर प्रभारी द्वारा सयुक्त रूप टीम बनाकर निरीक्षण कर राज्य स्तर ,जिला स्टोर से प्रदाय दवाइयां, उपकरण और प्रचार प्रसार सामग्री सहित अन्य व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदन सीएमएचओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिला स्तर की टीम भी प्रति तिमाही में ब्लॉक स्टोर का निरीक्षण करेगी।

सीएमएचओ ने निर्देश दिए ब्लॉक स्तरीय संस्थाओं में आकस्मिक घटना के दौरान कोई चिकित्सक या कर्मचारी बिना पूर्व अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाया जाता है तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी

सिविल अस्पताल में घटना के दौरान अव्यवस्था और मरीजों से उपचार सामग्री बाहर से मंगवाने की घटना अनुचित है इस पर सीबीएमओ और बीपीएम को कारण बताओ नोटिस जारी कर मुख्यालय पर ही निवास करने के सख्त निर्देश दिए भविष्य में इस प्रकार की घटना होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजकर कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

निर्माणाधीन नवीन भवन का निरीक्षण किया निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों को निर्देश दिए की जो भी कार्य शेष है शीघ्र पूर्ण कर व्यवस्थित साफ सफाई करवाए और हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण करे।

Releated Posts

सोनकच्छ सब्जी मंडी में हुई भयानक मार पीट।

देवास जिले के सोनकच्छ की सब्जी मंडी में शनिवार सुबह सरिया, पाइप लठ से मार पीट, जिसके चलते…

ByBySourabh PurohitFeb 15, 2025

महाष्टमी पर श्मशान भैरव मन्दिर में हुआ महानुष्ठान

सोनकच्छ क्षेत्र की सुख, शान्ति, समृद्धि के लिए माघ मास के शुक्ल पक्ष की गुप्त नवरात्रि की महाअष्टमी…

ByBySourabh PurohitFeb 7, 2025

मुख्यमंत्री विवाह/निकाह सामूहिक सम्मेलन में 332 जोड़ों का हुआ विवाह

सोनकच्छ नगर वासियों ने किया भव्य स्वागतअद्भुत सामजिक समरसता का महाकुंभ है अनेकता में एकता भारत की विशेषता…

ByBySourabh PurohitFeb 2, 2025

कालीसिंध नदी के पानी का सिंचाई में उपयोग,गर्मी में होगा जल संकट

जलस्तर, 13 फीट ऊंचे स्टाफ डैम में 5 फीट ही पानी बचा सोनकच्छ नगर की जीवनदायनी काली सिंह…

ByBySourabh PurohitFeb 2, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *