देवास जिले के सोनकच्छ की सब्जी मंडी में शनिवार सुबह सरिया, पाइप लठ से मार पीट, जिसके चलते दो लोग गंभीर घायल

दो लोग मार पीट से गंभीर घायल
सब्जी मंडी में सब्जी की दलाली करने वाले दो दलालों में सब्जी कम भाव में बेचने की बात पर कहासुनी हुई जिसके चलते राजेश बनेडिया, संतोष बिनाकिया और सुगनबाई बनेडिया पर बंटी, विशाल सहित आठ दस लोगों ने चाकू,लठ पाइप सरिया से हमला

राजेश, संतोष,सुगन बाई से मार पीट कर घायल कर दिया, जिसमें राजेश और संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें देवास जिला अस्पताल रेफर किया गया
वहीं सोनकच्छ पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया

सभी आरोपी अभी फरार है जिस ने मार पीट की
पुलिस ने बताया कि विशाल ठाकुर और बंटी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है और उन पर सोनकच्छ थाने में मारपीट सहित अवैध शराब बिक्री करने के कई प्रकरण दर्ज है।
