• Home
  • सोनकच्छ
  • होपवेल हॉस्पिटल में बड़ा खुलासा: मरीज को दी गई दूषित दवा, पाउडर में पाए गए कीड़े — परिजनों ने की थाने में शिकायत
Image

होपवेल हॉस्पिटल में बड़ा खुलासा: मरीज को दी गई दूषित दवा, पाउडर में पाए गए कीड़े — परिजनों ने की थाने में शिकायत

सोनकच्छ (देवास) सोनकच्छ नगर के समीप स्थित नवीन होपवेल हॉस्पिटल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर से खरीदी गई दवा में कीड़े पाए जाने का गंभीर आरोप लगा है। मरीज के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस थाने पहुंचकर मेडिकल संचालक और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

सोनकच्छ के होपवेल हॉस्पिटल में मरीज को मेडिकल स्टोर से मिली दूषित दवा

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, सोनकच्छ निवासी मनोज सेंधव अपनी पत्नी का उपचार कराने के लिए होपवेल हॉस्पिटल पहुंचे थे। ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद कुछ दवाइयाँ लिखीं, जिन्हें मनोज ने अस्पताल परिसर में ही संचालित मेडिकल स्टोर से करीब ₹4000 में खरीदा।

घर लौटने के बाद जब उन्होंने अपनी पत्नी को गायनीकेयर पाउडर और सिरप देना शुरू किया, तो पाउडर के अंदर जीवित कीड़े चलते हुए दिखाई दिए। यह देखकर परिजन दंग रह गए।

मेडिकल संचालक पर अभद्रता का आरोप

शिकायतकर्ता मनोज सेंधव का कहना है कि जब वे दवा लेकर मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और खराब दवा दिखाते हुए उसे बदलने की मांग की, तो संचालक ने न केवल दवा वापस लेने से इंकार किया बल्कि उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए भगा दिया।

इसके बाद मनोज ने अस्पताल संचालक से भी शिकायत की, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला।

थाने पहुंचा मामला, जांच शुरू

हताश होकर मरीज के परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ सोनकच्छ थाने पहुंचे और एक लिखित आवेदन देकर अस्पताल संचालक, मेडिकल संचालक और दवा कंपनी गायनीकेयर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जनता की सुरक्षा पर उठे सवाल!

प्रदेश में हाल ही में दूषित दवाइयों से बच्चों की मौत के कई मामले सामने आए हैं।

ऐसे में प्रतिष्ठित अस्पतालों में इस तरह की लापरवाही सामने आना स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

जनता अब यही पूछ रही है — क्या अब अस्पताल भी मरीजों की जान से खिलवाड़ करने लगे हैं?

आगे की कार्रवाई पर नजर

फिलहाल पुलिस और फार्मासिस्ट विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि दूषित दवा बेचने वाले मेडिकल संचालक और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।

Releated Posts

सोनकच्छ अनाज मंडी में किसानों ने उचित मूल्य की मांग को लेकर हाईवे जाम किया — व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन

देवास जिले की सोनकच्छ अनाज मंडी में उपज के कम भाव मिलने से किसानों ने भोपाल-देवास हाईवे जाम…

ByBySourabh Purohit Oct 30, 2025

काम रुकवाने गये इंजिनियर के साथ ठेकेदार के लोगों ने किया दुर्व्यवहार

नगर परिषद इंजिनियर द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग के चलते काम रूकवाया था,नगर…

ByBySourabh Purohit May 16, 2025

रोड़ बनाने की सामग्री मै हो रही है भरी लापरवाही

सीसी रोड बनाने का काम रुकवाया, सीसी रोड बनाने में उपयोग ली जा रही गीट्ट,बालू रेत और चूरी…

ByBySourabh Purohit May 15, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *