देवास (सोनकच्छ)। देवास जिले के सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज विकास की कई सौगातें दी।
मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को करोड़ों रुपये की लागत से बने विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर भी मौजूद रहे, जिनके प्रयासों से ये सभी कार्य स्वीकृत हुए थे।

भौरासा से शुरू हुआ विकास का सफर..
मंत्री विजयवर्गीय का दौरा नगर परिषद भौरासा से प्रारंभ हुआ, जहाँ ₹588.92 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सड़कों और अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया।
इन कार्यों में शामिल हैं —
- बस स्टैंड से आजाद चौक तक सड़क निर्माण
- सिकखेड़ी रोड
- काकड़दा रोड
- वार्ड नंबर 2 का श्मशान घाट मार्ग
- वार्ड नंबर 6 का भंवरनाथ मार्ग
- वार्ड नंबर 8 का पंडकपाल रोड
शहीद को श्रद्धांजलि और ग्रामीण विकास कार्यों का लोकार्पण
इसके बाद मंत्री विजयवर्गीय संवरसी गांव पहुंचे, जहाँ उन्होंने शहीद संजय मीणा के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं, टोंकखुर्द में ₹131 लाख की लागत से बने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भवन,
खरेली में ₹123.20 लाख की लागत से निर्मित हायर सेकेंडरी स्कूल भवन,
और चिड़ावद में ₹306.80 लाख रुपये की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया।
मंत्री बोले — “गांव-गांव तक पहुंच रहा है विकास”
कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा —
“राज्य सरकार का लक्ष्य हर गांव और हर क्षेत्र तक विकास पहुंचाना है।
सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि इस दौरे में कुल ₹1150 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया है।
विधायक डॉ. राजेश सोनकर के प्रयासों से मिली सौगात

सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर के निरंतर प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र को यह बड़ी विकास सौगात मिली है।
क्षेत्रवासियों ने इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।














