सड़क की खुदाई करें बगैर ठेकेदार लगा रहा था वार्डवासियों का कहना सीसी रोड पर सीसी होना चाहिए, और पेवर ब्लांक लगाने का वार्डवासियों ने विरोध किया
.
नप अध्यक्ष प्रतिनिधि वार्डवासियों से मिलने पहुंचे

सोनकच्छ..( सौरभ पुरोहित) नगर परिषद सोनकच्छ द्वारा वार्ड नंबर चार डाक्टर बुरहानुद्दीन के यहां से लेकर डाक्टर पंजाबी दवाखाने तक पेवर ब्लांक लगाने का काम ठेकेदार रविवार को शुरू किया गया
.
लेकिन वार्डवासियों ने पेवर ब्लांक लगाने का काम रुकवा दिया और ठेकेदार के कर्मचारियों को वापस जाना पड़ा।
नपं अध्यक्ष पति कृष्णपाल सिंह बघेल ने वार्डवासियों से चर्चा की
काम रुकने की जानकारी जब पार्षद और नपं अध्यक्ष पति कृष्णपाल सिंह बघेल को लगीं तो वह वार्ड में सम्बंधित ठेकेदार को लेकर पहुंचे और वार्डवासियों से चर्चा की
.
लेकिन वार्डवासियों से चर्चा कहा तक सार्थक रहीं यह बाद में पता चलेगा।
नगर परिषद सोनकच्छ द्वारा वर्तमान में नगर के अधिकतर वार्डों में शासन की अलग-अलग योजनानुसार कायाकल्प किया जाना है
.
जिसमें वार्ड की गलियों में सीसी रोड बनाना प्रमुख हैं और इसी के तहत वार्ड चार में भी डाक्टर बुरहानुद्दीन की गली से लेकर डाक्टर पंजाबी दवाखाने से होकर संतोषी वाटिका का तक सीसी रोड बनाया जाना है जिसका ठेका नगर के ही ठेकेदार द्वारा लिया गया है
सीसी रोड नहीं बनाते हुए गली में पेवर ब्लांक लगाने शुरू कर दिए गए और वह भी पुराना सीसी रोड उखाड़े बगैर

सम्बंधित ठेकेदार द्वारा सीसी रोड नहीं बनाते हुए गली में पेवर ब्लांक लगाने शुरू कर दिए गए और वह भी पुराना सीसी रोड उखाड़े बगैर जिसका विरोध वार्डवासियों द्वारा किया गया और काम रुकवा दिया गया।
अध्यक्ष पति, पार्षद पहुंचे वार्ड में…… काम रुकने की जानकारी लगने पर नपं अध्यक्ष पति पार्षद कृष्णपाल सिंह बघेल सम्बंधित ठेकेदार को लेकर वार्ड में पहुंचे
.
उन्होंने डाक्टर बुरहानुद्दीन के अलावा रहवासीयो से काम रुकवाने की वजह जानी जिसपर वार्डवासियों ने कहा कि वार्ड में सीसी रोड की मंजूरी हुईं और ठेकेदार द्वारा पेवर ब्लांक लगाएं जा रहें और वह भी बगैर सीसी रोड खोदे

यदि पेवर ब्लांक रोड की खुदाई करें बगैर लगेंगे तो सड़क की कितनी ऊंची हो जावेगा और बारिश का पानी हमारी दुकान, घरों में घुसेगा साथ ही नालियां भी बंद हो जावेगी।
.
वार्डवासियों ने अध्यक्ष पति पार्षद बघेल को कहा है कि आप पहले सड़क की खुदाई करवायें फिर पेवर ब्लांक लगाने का काम शुरू करें।

फिलहाल पेवर ब्लांक लगाने का काम बंद कर दिया और अध्यक्ष पति पार्षद बघेल द्वारा नगर परिषद इंजिनियर के साथ वापस आने की बात वार्डवासियों से कहीं है
ठेकेदार के काम की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं….
.
जिस ठेकेदार द्वारा वार्ड नंबर चार में पेवर ब्लांक लगाने का काम शुरू किया गया था उस ठेकेदार के द्वारा नगर में अन्य वार्डों में भी सीसी रोड बनाने का काम किया गया है और उस काम की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे
.