सोनकच्छ.. नगर के पीपलेश्वर मंदिर मार्ग पर बुधवार को तेज आवाज में बगैर अनुमति के डीजे साउण्ड बजते एक आयशर वाहन को जब्त कर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

क्यों किया वाहन जप्त
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि पीपलेश्वर मंदिर मार्ग पर मांगलिक कार्यक्रम में तेज आवाज में डीजे साउण्ड बज रहा है जिस पर पुलिस उक्त जगह पर गईं और वहां पर बज रहे डीजे साउण्ड वाले संचालक से डीजे बजाने की अनुमति मांगी गई जिस पर वह कोई वेध आवश्यक कागज नहीं दिखा पाया जिस पर डीजे साउण्ड और वाहन को जब्त कर पुलिस थाने पर खड़ा कर दिया गया तथा पुलिस ने वाहन क्रमांक एच आर 55 जे 2957 व संचालक हरि ओम पिता बहादुर बागवान निवासी डोडी जावर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।इस लिए कोई भी डीजे साउण्ड बगैर अनुमति के और तेज आवाज में नहीं बजाएं।