जलस्तर, 13 फीट ऊंचे स्टाफ डैम में 5 फीट ही पानी बचा

सोनकच्छ नगर की जीवनदायनी काली सिंह नदी का जलस्तर तेजी से घटना शुरू हो गया है 20000 की आबादी वाले नगर के लोग पानी के लिए पूरी तरह से काली सिंध नदी पर ही निर्भर है ऐसे में खेतों में सिंचाई के लिए नदी से पानी चोरी करना गर्मी में पेयजल संकट को न्योता देना है इसके बावजूद जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं
काहा की जा रही है पानी की चोरी?
बताया जाता है की नदी में पिपलेश्वर घाट से लेकर कोटेश्वर मंदिर कोठारा के आगे तक जगह-जगह सिंचाई पंप डालकर पानी की चोरी की जा रही है इसके चलते नदी का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है ऐसे में नगर के लोगों का भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझना पड़ सकता है
नगर के लोग होंगे परेशान
जलस्तर कम होने से नगर के लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा नदी में लगातार कम हो रहा है जल संकट को लेकर नगर के लोगों में काफी आक्रोश है इसके बावजूद इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है नदी के पिपलेश्वर घाट के पास बना स्टाफ डेम करीबन 13 फीट ऊंचा है जिसमें अब मात्र 5 फीट पानी बचा है फरवरी में 8 फीट डेम खाली हो गया है जो काफी चिंता का विषय है
