देवास जिले के बरोठा थाना क्षेत्र में जुआं खेलते 18 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा

देवास के बरोठा थाना क्षेत्र के पत्थर गुराड़िया में खेत पर बने फार्म हाउस से जुआ खेलते 18 जुआरी पकड़ाए, पुलिस ने सभी पर जुआं एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

जुआरियों के पास से पौने 5 लाख रुपये की नगद राशि और
9 टू व्हीलर वाहन और 4 फोर व्हीलर वाहन के साथ ही कई
मोबाइल फोन और ताश पत्ती जब्त
