• Home
  • सोनकच्छ
  • काम रुकवाने गये इंजिनियर के साथ ठेकेदार के लोगों ने किया दुर्व्यवहार
Image

काम रुकवाने गये इंजिनियर के साथ ठेकेदार के लोगों ने किया दुर्व्यवहार

काम रुकवाने गये इंजिनियर के साथ ठेकेदार के लोगों ने किया दुर्व्यवहार और काम रुकावट पैदा की।

.

नगर परिषद इंजिनियर द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग के चलते काम रूकवाया था

.

नगर परिषद द्वारा सीएम अधोसरंचना तृतीय चरण के अंतर्गत वार्ड नं 04 में सीसी रोड बनाने का काम ठेकेदार द्वारा सोमवार से शुरू किया गया था।

.

काम शुरू होते ही रोड निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वार्डवासियों द्वारा नगर परिषद सीएमओ और इंजिनियर से शिकायत दर्ज कराई थी

.

जिसके चलते इंजिनियर जितेंद्र मारुं द्वारा मंगलवार को कार्य स्थल पर पहुंचकर सामग्री गीट्टी बालू रेत और चूरी सीमेंट की जांच करते हुए निर्माण कार्य बंद करवाया था
काम रुकवाने गये इंजिनियर के साथ ठेकेदार के लोगों ने किया दुर्व्यवहार

ठेकेदार द्वारा काम शुरू किया

.

इंजिनियर के काम बंद करने के निर्देश के बाद भी ठेकेदार सांवलिया द्वारा बुधवार को दोबारा काम शुरू कर दिया गया।

.

जिसकी शिकायत फिर से नपं सीएमओ, इंजिनियर सहित अनुविभागीय अधिकारी प्रियंका मिमरोट को शिकायत की गई।

.

जिसके बाद सीएमओ विष्णु देवड़ा और इंजिनियर जितेंद्र मारुं कार्य स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने चल रहे काम को रुकवाते हुए सीसी रोड पर जो मटेरियल डाला था उस की जांच की।

जांच की गई तो पाया कि उसमें सीमेंट की मात्रा नहीं के बराबर थी।

.

निर्माणाधीन सड़क को सीएमओ विष्णु देवड़ा द्वारा स्वयं खोदकर सामग्री निकालीं और लेबोरेटरी जांच करवाने हेतु पोलीथीन बैग्स में भरी।

इंजिनियर से अभद्रता की…

.

पंजाबी क्लिनिक से भावसार धर्मशाला का निरीक्षण करने इंजीनियर जितेंद्र मारु सहयोगी कर्मचारियों के साथ कर रहे थे।

.

इस दौरान इंजीनियर के कार्य में ठेकेदार के द्वारा नियुक्त कर्मचारी द्वारा इंजीनियर के कार्य में हस्तक्षेप कर कार्रवाई नही करने दी जा रही थी।

.

इंजीनियर मारु ने बताया कि, नियम विरुद्ध कार्रवाई चल रही थी उसे कार्य रोकने के निर्देश दिए थे लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा था।

.

इस नियमविरुद्ध कार्य के सैंपल हमने पूर्व में ले लिए थे।

.

एसडीएम द्वारा भी इस कार्य की शिकायत की थी लेकिन ठेकेदार रंगदारी करते हुए कार्य शुरु कर दिया।

पुलिस थाने पर एफ आई आर के लिए आवेदन दे दिया है।

.

जब इस कार्य को रुकवाने गए तो ठेकेदार के कर्मचारी ने कार्य में रूकावट पैदा की इसके संबंध में पुलिस थाने पर एफ आई आर के लिए आवेदन दे दिया है।

.

थाना प्रभारी के उपस्थित नहीं होने से प्रकरण दर्ज नही हुआ है।

Releated Posts

सोनकच्छ अनाज मंडी में किसानों ने उचित मूल्य की मांग को लेकर हाईवे जाम किया — व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन

देवास जिले की सोनकच्छ अनाज मंडी में उपज के कम भाव मिलने से किसानों ने भोपाल-देवास हाईवे जाम…

ByBySourabh Purohit Oct 30, 2025

होपवेल हॉस्पिटल में बड़ा खुलासा: मरीज को दी गई दूषित दवा, पाउडर में पाए गए कीड़े — परिजनों ने की थाने में शिकायत

सोनकच्छ के होपवेल हॉस्पिटल में मरीज को मेडिकल स्टोर से मिली दूषित दवा। पाउडर में पाए गए कीड़े,…

ByBySourabh Purohit Oct 27, 2025

रोड़ बनाने की सामग्री मै हो रही है भरी लापरवाही

सीसी रोड बनाने का काम रुकवाया, सीसी रोड बनाने में उपयोग ली जा रही गीट्ट,बालू रेत और चूरी…

ByBySourabh Purohit May 15, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *