मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं जिला कांग्रेस के निर्देशानुसार गुरुवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया गया।

अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है।
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने राजगढ़ जिले में सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में कहा था कि अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है।
पुलिस द्वारा पुतला छिन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बोछार की गई
कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विरोध करते हुए गुरुवार को देवास में और सोनकच्छ में बस स्टैंड पर, टोंक खुर्द, पीपलरांवा में मंत्री पटेल का पुतला दहन किया गया, वहीं पुलिस द्वारा मंत्री पटेल के पुतले को छिनकर फायरब्रिगेड से पानी की बोछार करते दिखे।
उनके द्वारा मप्र की जनता के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया।


