• Home
  • सोनकच्छ
  • मुख्यमंत्री विवाह/निकाह सामूहिक सम्मेलन में 332 जोड़ों का हुआ विवाह
Image

मुख्यमंत्री विवाह/निकाह सामूहिक सम्मेलन में 332 जोड़ों का हुआ विवाह

सोनकच्छ नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत
अद्भुत सामजिक समरसता का महाकुंभ है

अनेकता में एकता भारत की विशेषता है। यह दृश्य भारत का दृश्य है। इतना बड़ा आयोजन करना कहना सरल है। लेकिन आयोजन को पुरी तरह से निभाना बहुत कठिन है। राजनैतिक उद्देश्य से ऊपर उठकर के सारे समाज, वर्ग के लोगों ने मिलकर यह कार्य किया है। यह देखने लायक व अद्भुत है।

डिप्टी सीएम देवड़ा,100 से अधिक मंच से स्वागत,पुष्प से पटी सडके,संत महंत, कलेक्टर-एसपी भी हुए शामिल

उक्त बात मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ले अंतर्गत विवाह व निकाह आयोजन उपस्थित मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने उपस्थित घराती- बरातियों से कही। उन्होंने आगे कहा कि, इस आयोजन में आकर के गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हम यहीं चाहते है कि, कोई भेदभाव नही हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई सारे लोगों के वर-वधू है। यहीं हिन्दुस्तान की खूबी व खासियत है।

क्या बोले विधायक राजेश सोनकर?

विधायक राजेश सोनकर ने संबोधन में कहा कि, विधानसभा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का कार्यक्रम जब तय हुआ तब हम सबके मन में विचार आया कि, इस कार्यक्रम को शासकीय कार्यक्रम नहीं बनने देना हैं। सभी समाज को जोड़ने का कार्य इस आयोजन के माध्यम से किया जाएं।

सोनकच्छ अगर ठान लें तो असंभव को भी संभव कर सकता है।

यह उन्होंने आज बता दिया। इस आयोजन ने सामाजिक समरसता के भाव से जोड़ने का कार्य किया। यह आयोजन नही दो परिवारों का मिलन है। जो यह बारात नगर में निकली तो नगरवासियों में प्रतिस्पर्धा और होड़ लगी हुई थी कि मैं पीछे नहीं रह जाऊं तो लोगों बारात के लिए नगर को दुल्हन की तरह सजा दिया

ये जो बेटी, बेटा नगर में वर वधू के रूप में आएं है ये बेटी हमारी बेटी है, ये बेटा हमारा बेटा है के भाव से पूरे नगर ने उनका स्वागत अभिनंदन किया।

इस आयोजन में दलगत राजनीति से उपर उठकर जनप्रतिनिधियों व सामजिक लोगों ने समाज को सामाजिक समरसता का भाव दिया।

विवाह होने से पूर्व निकली अनूठी बारात, नगरवासियों ने किया स्वागत- विवाह शुरु होने से पूर्व ग्राम सांवेर से एक अनूठी बारात निकाली गई। 4 बड़े ट्राले पर 332 दूल्हे सवार थे। विधायक सोनकर सभी का नगर में स्वागत किया।

बैंड बाजे पर विवाह गीत व भजन गाकर बारात को शुरु किया गया। बारात में सबसे आगे ऊंट, घोड़ी शामिल थे। रथ पर बड़ा सा कलश को विराजित किया गया। चार ट्रालों ने जब नगर में प्रवेश किया तो चारों ओर से नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर बारात का स्वागत किया।

बारात में डिप्टी सीएम देवड़ा भी शामिल हुए। बारात में डिप्टी सीएम, विधायक व कई जनप्रतिनिधि पैदल चल रहे थे।

बैंड बाजे पर विवाह गीत व भजन गाकर बारात को शुरु किया गया। बारात में सबसे आगे ऊंट, घोड़ी शामिल थे। रथ पर बड़ा सा कलश को विराजित किया गया।

बारात का स्वागत सर्व समाज, सर्वधर्म, सामजिक व राजनीतिक, व्यापारिक आदि संगठनों ने स्वागत अभिनंदन किया।

स आयोजन में संत महंतों के साथ कलेक्टर ऋतुराजसिंह, एसपी पुनीत गेहलोत, भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, बहादुरसिंह पिलवानी, अजयसिंह बघेल, नप अध्यक्ष श्रुति बघेल, जनपद अध्यक्ष सुरजसिंह ठाकुर, महेश पाटीदार, पार्षद कृष्णपालसिंह बघेल सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल थे।

नगर में ऐसा पहली बार हुआ कि, 332 दूल्हे एक बड़े से ट्राले पर सवार होकर बारात लेकर विवाह स्थल पहुंचे।

Releated Posts

सोनकच्छ अनाज मंडी में किसानों ने उचित मूल्य की मांग को लेकर हाईवे जाम किया — व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन

देवास जिले की सोनकच्छ अनाज मंडी में उपज के कम भाव मिलने से किसानों ने भोपाल-देवास हाईवे जाम…

ByBySourabh Purohit Oct 30, 2025

होपवेल हॉस्पिटल में बड़ा खुलासा: मरीज को दी गई दूषित दवा, पाउडर में पाए गए कीड़े — परिजनों ने की थाने में शिकायत

सोनकच्छ के होपवेल हॉस्पिटल में मरीज को मेडिकल स्टोर से मिली दूषित दवा। पाउडर में पाए गए कीड़े,…

ByBySourabh Purohit Oct 27, 2025

काम रुकवाने गये इंजिनियर के साथ ठेकेदार के लोगों ने किया दुर्व्यवहार

नगर परिषद इंजिनियर द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग के चलते काम रूकवाया था,नगर…

ByBySourabh Purohit May 16, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *