मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर के नेतृत्व में निकल रही कलश यात्रा का भव्य समापन होगा
विधायक सोनकर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री यादव का भव्य आगवानी की जायेगी

देवास, दिनांक 10 फरवरी सोमवार को सोनकच्छ विधानसभा के पीपलरांवा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आ रहें हैं
जिस को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है, मुख्यमंत्री यादव सोमवार को दोपहर एक बजे पीपलरांवा हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे।क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री यादव क्षेत्र में निकाली जा रही कलश यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे तथा क्षेत्र की जनता से रुबरु होंगे।
सिंगल क्लिक में लाडली बहनों के खातों में राशि जायेगी… मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश की लाडली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि टांसफार्म करेंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील विधायक डॉ राजेश सोनकर द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों से की गई है।