• Home
  • देवास जिला
  • देवास पुलिस ने ₹1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का 24 घंटे में खुलासा — धार से आरोपी गिरफ्तार, पूरी रकम बरामद
Image

देवास पुलिस ने ₹1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का 24 घंटे में खुलासा — धार से आरोपी गिरफ्तार, पूरी रकम बरामद

देवास। देवास पुलिस ने महज 24 घंटे में ₹1.25 करोड़ की बड़ी चोरी का खुलासा कर सनसनी फैला दी है।

छतरपुर निवासी सराफा कारोबारी के मुनीम से बस यात्रा के दौरान हुई चोरी की इस घटना में पुलिस ने धार जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई पूरी रकम बरामद कर ली।

देवास पुलिस ने ₹1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का 24 घंटे में खुलासा

एसपी पुनीत गहलोत ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा!

देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने प्रेस वार्ता में बताया कि फरियादी आशीष गुप्ता, निवासी नौगांव (जिला छतरपुर) ने 25 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि उनके मुनीम नितेश कुमार सेन को दीपावली पर सोना-चांदी की खरीदी के लिए ₹1.25 करोड़ रुपए देकर इंदौर भेजा गया था।

बस यात्रा के दौरान चोरी

फरियादी के अनुसार, मुनीम महाकाल बस से रात 10 बजे रवाना हुआ था। सुबह करीब 5:30 बजे जब बस सोनकच्छ के पप्पू एंड पप्पू रिसोर्ट पर रुकी, तो वह फ्रेश होने के लिए नीचे उतरा।

वापस लौटने पर उसने देखा कि पैसों से भरा बैग सीट से गायब था। पूछताछ में पता चला कि कुछ अज्ञात व्यक्ति बैग लेकर सफेद XUV-300 कार में फरार हो गए।

तीन टीमों का गठन, सीसीटीवी से मिली अहम सुराग

घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन और एसपी देवास पुनीत गहलोत ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

सोनकच्छ थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 687/2025 धारा 303(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया और एसडीओपी सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में तीन विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।

तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध आरोपी बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिए।

धार जिले से आरोपी गिरफ्तार

मुखबिरों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र के हैं।

देवास और धार पुलिस की संयुक्त टीम ने एसपी धार मयंक अवस्थी के सहयोग से धरमपुरी में दबिश दी और आरोपी नामदार पिता शहजाद खान (35 वर्ष, निवासी खेरवा जागीर, थाना मनावर, जिला धार) को गिरफ्तार किया।

आरोपी के कब्जे से ₹1.25 करोड़ नकद (500-500 रुपये के 250 बंडल) बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

देवास पुलिस की तेज़ कार्रवाई की सराहना

एसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि यह देवास पुलिस की त्वरित और समन्वित कार्रवाई का परिणाम है।

महज 24 घंटे में इतनी बड़ी रकम की बरामदगी से पुलिस की सतर्कता और दक्षता की सराहना हर ओर हो रही है।

Releated Posts

चोरी करने वाले लुटेरे रंगे हाथों गिरफ्तार

चलते ट्रकों से चोरी करने वाले लुटेरे रंगे हाथों गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता, देवास जिले में…

ByBySourabh Purohit Apr 6, 2025

नेमावर घाट पर जलीं एक साथ 18 चिताएं

देवास के नेमावर घाट पर आज गुरुवार को 18 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। गुजरात…

ByBySourabh Purohit Apr 4, 2025

सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों ने की हड़ताल

सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को कलेक्टर दर और सेवा नियमों के अनुसार वेतन नहीं मिल रहा। सहकारी संस्थाओं…

ByBySourabh Purohit Mar 14, 2025

मंत्री प्रहलाद पटेल का कांग्रेस द्वारा देवास सहित सोनकच्छ में पुतला जलाया

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं जिला कांग्रेस के निर्देशानुसार गुरुवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के…

ByBySourabh Purohit Mar 7, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *