विधायक डॉ राजेश सोनकर द्वारा निकाली गई जल कलश यात्रा का भव्य समापन
देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा के विधायक और कालीसिंध, शिप्रा चंबल नदी लिंक परियोजना के जन नायक विधायक डॉ राजेश सोनकर द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नदी जोड़ो अभियान अंतर्गत कालीसिंध शिप्रा चंबल नदी जोड़ो अभियान की शुरुआत राजस्थान से की गई थी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल
इसी कड़ी में सोनकच्छ विधायक डॉ राजेश सोनकर द्वारा दो जनवरी से भौरासा नगर पंचायत से तीनों पवित्र नदी का जल कलश में भरकर जल कलश यात्रा की शुरुआत की गई थी, जिसका समापन 38 दिनों बाद विधानसभा की पीपलरांवा नगर पंचायत में सोमवार को हुआ जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए जहां पर उनकी आगवानी सोनकच्छ विधायक डॉ राजेश सोनकर सहित जिले के विधायक द्वारा की गई।

मुख्यमंत्री यादव कलश यात्रा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री यादव द्वारा हजारों क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में विधायक सोनकर जमकर तारीफ की गई और कालीसिंध, शिप्रा चंबल नदी जोड़ो अभियान को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का सपना बताया और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना को साकार करने वाला जनसेवक बताया।
विधायक सोनकर द्वारा निकाली गई जल कलश यात्रा के लिए विधायक सोनकर की सराहना की।
विधायक सोनकर द्वारा निकाली गई जल कलश यात्रा के लिए विधायक सोनकर की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना में सोनकच्छ विधानसभा का एक भी गांव नहीं डुबेगा बल्कि क्षेत्र के हजारों हज़ारों किसानो को इस योजना से लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री यादव द्वारा सिंगल क्लिक से प्रदेश की लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर किए रुपए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खातों में 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए साथ ही 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक से राशि ट्रांसफ़र की गई।
